गाजियाबाद। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ, दिल्ली हापुड रोड, गाजियाबाद पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध, प्रतितोष) अधिनियम 2013 की जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एक्ट के अन्तर्गत गठित स्थानीय समिति की अध्यक्ष, डा० कमलेश भारद्वाज ने स्थानीय समिति के कार्य एवं प्रदान शक्तियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र सिंह द्वारा एक्ट के अन्तर्गत गठित आन्तरिक समिति के गठन व जॉच प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकरी दी गई। इस दौरान लीगल एड काउंसलिंग, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण श्री विचित्र वीर सिंह द्वारा एक्ट के क्रियान्वयन एवं विविध पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में कालेज की प्रिंसीपल डा० टीना गर्ग, श्रीमती अंजली त्यागी, श्रीमती प्रिया त्यागी, श्री देवेश श्री कपिल, श्रीमती ललीता इत्यादि द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।