जमानिया। स्थानीय तहसील अंतर्गत देवरियां गांव के राम अवतार यादव की अचानक सरिया से दबाने से मृत्यु हो जाने पर यादव उत्थान समिति ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का जो संकल्प लिया है। उस पर यादव उत्थान समिति एक पैर पर खड़ा दिखा। पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया साथ ही परिवार को ढांढस बंधाया।यादव उत्थान समिति द्वारा आप सबके सहयोग के माध्यम से, ग्रुप से भी सहयोग लिया गया था सहयोग ,और भाइयों के साथ भरोसा कि हम आपके साथ हमेशा आपके कदमों में कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे, ब्लॉक अध्यक्ष झिल्लू यादव किसान नेता के नेतृत्व में, जहां ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व प्रधान रजनीश यादव भी मौजूद हैं यादव उत्थान समिति हर लोगों की मदद करने को तैयार है, अभी तो शुरुआत है अभी तो बहुत बड़ा होने वाला है आप सबके एकता की मजबूती अच्छी हो एकता में शक्ति है, यह कहावत जीवन में एकता के महत्व को दर्शाती है. एकता हमें साहस, उम्मीद, और ताकत देती है. ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि एकता हमें जीवन के हर पल का आनंद लेने में मदद करती है. जब हमें दूसरों का समर्थन मिलता है, तो हम अन्याय के ख़िलाफ़ मिलकर लड़ने का साहस पा सकते हैं. एकता से बड़े से बड़े कामों में सफलता मिलती है.