यजीद मर गया मेरा हुसैन जिंदा

Share

चरखारी/महोबा:-  चरखारी में मोहर्रम की दसवीं तारीख को शिया समुदाय के लोगो ने मंगलवार सुबह 10 बजे हजरत इमाम हुसैन की याद में आखों को नम करते हुए व मातम करते हुए और मरशिया पढ़ते हुए असगर अब्बास के मकान से ताजिया जुलूस निकाला और जोरदार मातम किया है। जुलूस में ताजिया, दुलदुल घोड़ा, अलम निकाला गया, जुलूस असगर अब्बास के मकान से मरसिया बढ़ते हुए गोलाघाट चैराहा घड़ी मस्जिद चैराहा, हाथी खाना, पचराहा होते हुए करबला पहुंचा जहां पर ताजियों को  सुपुर्द ए -खाक किया गया और जोरदार मातम कर यादें हुसैन मनाया गया है। इस मौके पर सिराज महमूद, जिल्ले अबरार, लाईक अब्बास, रिजवान अब्बास, बाकर अब्बास ,काजिम, नाजिम और कासिफ अब्बास, अली फरहान,  सहित दो दर्जन शिया समुदाय के लोग मौजूद रहे है। मातमी धुन व यादे हुसैन मनाते हुए सुन्नी समुदाय के लोगे ने निकाला तजिया जुलूस ,देर रात तक ताजिया को किया सुपुर्द ए- खाक शाम 7 बजे से कस्बे में सुन्नी समुदाय के लोगो ने अपने अपने इमामबाड़ा से ताजियों को गांधी पार्क में एकत्र किया व 13 तजिया व दुलदुल घोड़ा और ढाल सवारी गांधी पार्क से सदर बाजार होते हुये गोलाघाट मैदान पहुँची जहाँ पर मोहर्रम कमेटी द्वारा तजियादारो ,अलाव, अखाड़ा ढाल सवारी, देग कमेटी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर पालिका व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिसकर्मियों व अन्य सभी को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और फिर जुलूस घड़ी मस्जिद व हाथीखाना, पचराहा होते हुये देर रात करबला पहुंचा जहां पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया है जुलूस में कई जगह लँगर के इंतजाम किये गए थे जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम देखे गए हैं और पुलिस ने हर छोटी बड़ी चीज का बारीकी से निरीक्षण किया है और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को संपन्न कराया है। मौके , पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत गौंड, कोतवाली प्रभारी गणेश गुप्ता, चौकी प्रभारी सनय कुमार,नगर पालिका प्रधान लिपिक अय्यूब खान मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नियाज अहमद उर्फ मोनू, संरक्षक अनामत सौदागर,  अब्दुल गफ्फार, शफीक एडवोकेट, मुहम्मद सरफराज सभासद, आशिक मंसूरी, हबीब मंसूरी, हसीन बाबू  सहित कमेटी के तमाम लोग रहे मौजूद।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *