मॉर्निंग वॉक डैम ग्रुप द्वारा मनाया गया योग दिवस 

Share

ललितपुर- मॉर्निंग वॉक डैम ग्रुप गोविन्द सागर बांध ललितपुर के तत्वावधान में स्वामी अनुराग अमर की अध्यक्षता,  बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर के संयोजन एवं लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्य जी के सानिध्य में बांध की  तलहटी में स्थित ओशो फॉरेस्ट के योग उपवन में नियमित योग साधकों द्वारा योग दिवस पर योग से सम्बंधित विभिन्न कार्य कार्यक्रम सम्पादित किये गये । जिनमें योग, आसन, प्राणायाम, व्यायाम नृत्य आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर हरीश कपूर टीटू ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है जो शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है इसलिए योग 365 दिन में एक बार नहीं करें बल्कि वर्ष भर प्रत्येक दिन करें।
कार्यक्रम में अजय श्रीवास्तव, रूपनारायण विश्वकर्मा एड. , भीम चौरसिया, विजय श्रीवास्तव, सलीम मंसूरी, विजय काफी हाऊस, संजय मटका, बृज मोहन संज्ञा, स्वामी अनुराग अमर, सुरेश यादव, मोहन सिंह यादव, विजय सिंह यादव एड. , नरेन्द्र सिंह राजपूत, भरत लाल सेन, आयुष सैनी,  अनुराग तिवारी, आधार सिंह यादव, बृजेश गुप्ता, महताव सिंह यादव, अमित सोनी, भोलू सैनी, भरत पटेल, राज कुमार कुशवाहा, डॉ प्रयाग सिंह राजपूत, स्वामी लखन लाल विश्वकर्मा, राजा राम पाल सिंह, गुप्ता जी, रक्षपाल सिंह राजपूत,परमानन्द विश्वकर्मा, हरनारायण राजपूत, महेन्द्र पटेल, हेमंत रोड़ा, आनन्द दुबे, त्रिपाठी, शैलेश मिश्रा, अंकुर जैन, गिरजेश कुमार, रजनीश पुरोहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे योगाभ्यास के पश्चात लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्य जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *