संतकबीरनगर। अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि बीते 6 मई को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम चुरेब में जमीनी विवाद में एक युवक पर गोली चलायी गयी थी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त दिवाकर सिंह उर्फ टिंकू पुत्र उदयराज सिंह निवासी झुंगिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर के विरुद्व धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 440 भा.द.वि. के तहत नामजद मुकदमा कायम किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के सर्विलांस सेल व एसओजी टीम मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही प्रयासरत थी। शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त दिवाकर सिंह उर्फ टिंकू को पुलिस ने टेमा चौराहा मुण्डेरवा जाने वाले रोड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, दुर्गविजय सिंह, दीवान दीनानाथ राजभर, सिपाही सत्य प्रकाश, संजीव यादव शामिल रहे।