कहा : युवा पीढ़ी को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बदलाव के लिए प्रेरित करना है उद्देश्य
कैथल (कृष्ण प्रजापति): जिले में युवाओं को प्रेरित करने और सामाजिक बदलाव की दिशा में अग्रसर करने के उद्देश्य से तेजी ढांडा द्वारा एक महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का नाम “युवा परिवर्तन सम्मेलन” रखा गया है, जो युवाओं की ऊर्जा और उनके उत्साह को एक नई दिशा देने का संकल्प है। युवा परिवर्तन सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बदलाव के लिए प्रेरित करना है। तेजी ढांडा का मानना है कि आज के युवा ही देश का भविष्य हैं और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन और प्रेरणा की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हेल्पिंग हैंड हरियाणा टीम द्वारा युवा परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन 10 अगस्त को हनुमान वाटिका कैथल में सुबह 10 बजे किया जाएगा जिसमें राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और युवा कांग्रेसी नेता आदित्य सुरजेवाला मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। युवा नेता व प्रसिद्ध समाजसेवी तेजी ढांडा ने कहा कि इस कार्यक्रम में हजारों युवा भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवीण उड़ान, गोताखोर प्रगट सिंह, गुरु मां पप्पी महंत, रोहित हरसौला, मनदीप सिंह, देव पंडित, जलज कैथल, रजत सैनी, सचिन नेहरा, मनीष नैन, जसपाल कुतुबपुर, राज ढांडा, आशीष कौशिक, ऋषि गोयल सहित अनेक युवा भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। तेजी ढांडा ने बताया कि कार्यक्रम में रागिनी कलाकार ईश्वर छातर को भी आमंत्रित किया गया है।