(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला।जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी अंशुल चौहान को विकासखंड कांधला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिला दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी ने विकासखंड कांधला का चार्ज लेते ही जन कल्याणकारी योजनाओं (दिव्यांग पेंशन) वह अन्य योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार के लिए व जन समस्याओं की शिकायतों के निस्तारण हेतु अपना एक व्हाट्सएप नंबर 8791491011 जारी किया है। जिससे लाभार्थियों को घर बैठे ही व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी मिल सके और कोई समस्या ना हो और घर बैठे ही हर समस्या का निदान हो सके। व्हाट्सएप नंबर जारी होने पर विकासखंड का आंदोलन के समस्त प्रधान खंड विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।