बुलंदशहर। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन अधिवक्ताओं के हित में लगातार कार्य कर रही पिछले वर्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के ब्रह्म सिंह हॉल में ऑल इंडिया लॉर्ड्स यूनियन की हुई बैठक में मुख्य अतिथि रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष/ बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य बलवंत सिंह ने संगठन के महासचिव तेजपाल सिंह एडवोकेट की मांग पर बार की लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमी को देखते हुए पुस्तकें क्रय करने हेतु 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश से कराने की घोषणा की थी। जिसे आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा को पूर्व महासचिव उमेश कौशिक एवं ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता बशीर खान तथा महासचिव तेजपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कार्यालय में चैक सौप कर पूरा किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष यतेंद्रपाल सिंह तोमर एवं महासचिव उमेश कौशिक का विशेष योगदान रहा। जो बार के विकास एवं अधिवक्ताओं के हित में सहायक सिद्ध होगा।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, महासचिव पवन कुमार निम, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, सहसचिव पुस्तकालय अंकुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण तथा कार्यकारिणी सदस्यगण के कार्यकाल में पूर्व पदाधिकारीयों एवं ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के सहयोग पहले उपलब्धि प्राप्त हुई।
जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा पूर्व महासचिव उमेश कौशिक एल्डर कमेटी के चैयरमैन वशीर खान, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिंह महासचिव तेजपाल सिंह, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, सहसचिव पुस्तकालय अंकुर सिंह, सहसचिव संस्कृतिक मोहित सक्सेना, कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य शैलेंद्र कुमार, पौरूष शर्मा एवं अनुराग चौधरी सहित अनेक अधिवक्तागण शामिल रहे।