गणतंत्र दिवस के मौके पर वॉलीबॉल टीम ढका टाइगर्स टीम बिजेता रही शेरी क्लब की तरफ से खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Share

मोहम्मद हनीफ
पूरनपुर, मोहल्ला ढका में आज गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर “शेरी क्लब ऑफ पूरनपुर रॉयल्स” की तरफ से “भाग प्रतियोगिता “नाटक,व बॉली बॉल टूर्नामेंट कराया गया। जिसमें ” ढका टाइगर्स टीम बॉली बॉल टूर्नामेंट की विजेता रही,और रनर अप टीम  ढका लाईन्स रही है,जिन दोनों टीमो के खिलाड़ियों को “शेरी क्लब ऑफ पूरनपुर रॉयल्स  ” के सदस्यो की तरफ से ट्राफी व मेडल दिए गए,
जिन में मुख्य संचालक  मोहम्मद आलम,मोहम्मद जाकिर व मुख्य संयोजक  नवाब हसन ,मोहम्मद शाहिद, इश्तिखार अहमद ,सहजाद अहमद,अकरम हुसैन, डॉ0 फहीम अहमद,दिलशाद, मोहम्मद आरिफ,खुश मोहम्मद ज़ीशान वारसी , सलमान उर्फ बंटी, मोहम्मद अली उर्फ बबलू ,अफसर हसन ,मोहम्मद सादिक उर्फ बड़े लल्ला, मोहम्मद शाकिर उर्फ छोटे लल्ला ,नियाज़ अहमद, मुन्तजिर आदि ने  प्रोग्राम का सुभारम्भ किया।
व संबंधित ग्राम वाशी प्रोग्राम में उपस्तिथ रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *