मोहम्मद हनीफ
पूरनपुर, मोहल्ला ढका में आज गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर “शेरी क्लब ऑफ पूरनपुर रॉयल्स” की तरफ से “भाग प्रतियोगिता “नाटक,व बॉली बॉल टूर्नामेंट कराया गया। जिसमें ” ढका टाइगर्स टीम बॉली बॉल टूर्नामेंट की विजेता रही,और रनर अप टीम ढका लाईन्स रही है,जिन दोनों टीमो के खिलाड़ियों को “शेरी क्लब ऑफ पूरनपुर रॉयल्स ” के सदस्यो की तरफ से ट्राफी व मेडल दिए गए,
जिन में मुख्य संचालक मोहम्मद आलम,मोहम्मद जाकिर व मुख्य संयोजक नवाब हसन ,मोहम्मद शाहिद, इश्तिखार अहमद ,सहजाद अहमद,अकरम हुसैन, डॉ0 फहीम अहमद,दिलशाद, मोहम्मद आरिफ,खुश मोहम्मद ज़ीशान वारसी , सलमान उर्फ बंटी, मोहम्मद अली उर्फ बबलू ,अफसर हसन ,मोहम्मद सादिक उर्फ बड़े लल्ला, मोहम्मद शाकिर उर्फ छोटे लल्ला ,नियाज़ अहमद, मुन्तजिर आदि ने प्रोग्राम का सुभारम्भ किया।
व संबंधित ग्राम वाशी प्रोग्राम में उपस्तिथ रहे।