भदोही। कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर व पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। थाना गोपीगंज पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित व गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से एक-एक नाजायज चाकू बरामद किया।
इस अवसर पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर, वांछित, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा धारा- 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित गौ तस्करी में लिप्त अभियुक्त महेन्द्र कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी रसार थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज व मनोज सरोज पुत्र मुन्नू सरोज निवासी चेतगंज बाजार थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों को बरामद कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्त पशु तस्करी करने वाले गिरोह का शातिर सदस्य हैं। पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा 5 पिकअप वाहनों में क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे कुल-22 राशि गोवंश बरामद कर गिरोह के सरगना सहित शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्यामजी यादव, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव व कांस्टेबल योगेश कुमार थाना गोपीगंज जनपद भदोही शामिल रहें।