जुमें की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर रही कैसरगंज पुलिस

Share

कैसरगंज/बहराइच l उत्तराखंड में हिंसा के बाद कर्फ्यू को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कैसरगंज में जुमे की नमाज को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज राजनाथ सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पेट्रोलिंग करते हुए फ्लैग मार्च किया। पेट्रोलिंग के दौरान सडकों पर रेडी और ठेला लगाकर अतिक्रमण कर रहे लोगों को सख्त चेतावनी देकर अतिक्रमण हटवाया और भविष्य में सडकों पर अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। पेट्रोलिंग के दौरान धर्म गुरुओं से मिलकर शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की गयी। तहसील कैसरगंज, राम लीला मैदान, गुथिया मोड,नवीन गल्ला मण्डी,सीएचसी, हनुमान मंदिर, ऐनी मोड समेत कस्बा भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी। प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज राजनाथ सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की घटना को देखते हुए जुमें की नमाज को लेकर कैसरगंज में पुलिस फोर्स के साथ पेट्रोलिंग करते हुए फ्लैग मार्च किया गया है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है। सडकों पर अवैध रूप से रेडी और ठेला लगाने वालों को अतिक्रमण नही करने के लिए कहा गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *