शाहिद हुसैन
रेहरा बाजार (बलरामपुर) /दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल् विकास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय रेहरा बाजार के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार शुक्ला जिला प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोण्डा थे। उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना अन्तर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण स्कीम के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाकर अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जायेगा।
रोजगार मेले में 140 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया, कुल 12 कम्पनी के नियोक्ताओ ने ऑनलाइन / ऑफलाइन के माध्यम से 103 अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया, जिसमें सहायक अधिकारी द्वारा 10 नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में इरफ़ान उल्ला खां सहायक विकास अधिकारी, जिला समन्वयक मैथिली शरण, राजकीय आईटीआई प्लेसमेंट आफिसर महेंद्र पाल सिंह, नोडल अधिकारी आशीष भूषण, कार्यदेशक राम नारायण, सुरेंद्र गिरी प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई उतरौला, कृष्ण देव यादव, सतीश कुमार इंस्टक्टर राजकीय आईटीआई उतरौला, जिला कौशल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह, वकील अहमद, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सत्यम कुमार शुक्ला, कंपनियों के प्रतिनिधि, सेवायोजन लिपिक रतन कुमार मौजूद रहे।