गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव टोडलपुर निवासी साजिद सिंभावली बाजार में साइकिल से दूध बेचकर रात्रि 8:00 बजे अपने घर जा रहा था, जैसे ही दूधिया ने रेलवे क्रॉसिंग पार किया दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल दूधिया की साइकिल के आगे लगाकर दूधिया को रोककर मार पिटाई कर दूधिया को आतंकी करते हुए दूध के बेच हुए रुपए व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए , पीड़ित साइकिल सवार दूधिया ने थाने में तहरीर देते हुए जानकारी देते हुए बताया वह रात्रि 8:00 बजे साइकिल से दूध बेचकर अपने घर टोडरपुर जा रहा था, जब उसने रेलवे क्रॉसिंग पर किया तो दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल आगे लगाकर मार पिटाई करते हुए उसके जेब में रखें 1500 सौ रुपए मोबाइल और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए, सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने दूधिया के साथ में लूट के विषय में कहा पीड़ित के साथ में लूट की घटना की जांच कर बदमाशों गिरफ्तार करने का गिरफ्तार किया जाएगा