(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला कस्बा और क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कस्बे के नगर पालिका परिषद प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। पालिकाध्यक्ष ने समस्त पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है। दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित आत्मा राम गुप्ता एंड संस एच पी पेट्रोल पंप पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर विनोद मालिक और रोहित गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। पेट्रोल पंप प्रबंधक रोहित गुप्ता के द्वारा पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों और पेट्रोल लेने आए ग्राहकों को मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान पवन कंसल, डॉ विक्रम सैनी, नरेश सैनी, राजीव शर्मा, नरेंद्र सिंघल, डॉ रणवीर, जियालाल गर्ग, मेहरचंद सिंघल, नीरज गुप्ता, गौरव गोयल, दीपक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। थाना परिसर में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और मिस्ठान वितरण किया गया। क्षेत्र के गांव जसाला स्थित लक्ष्मी नारायण पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार के द्वारा ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गांव पंजोखरा स्थित शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य नीटू सिंह, विकास कुमार और दीपक कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विकास कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कस्बे के भाजपा सभासद यशु सैनी के निर्देशन में बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली वीर अब्दुल हमीद चौक से शुरू होकर मैन बाजार से होते हुए दिल्ली बस स्टेंड स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुई।
इस दोराण मंडल अध्यक्ष सतवीर वर्मा,अनिल सभासद,आकाश जैन,देविंदर कश्यप,जोनी सैनी,संदीप सैनी,आदि लोग मौजूद रहे।