नर सेवा नारायण सेवा के तहत खिचड़ी का हुआ वितरण

Share

 चोपन,सोनभद्र। चोपन नगर के टैंपू स्टैंड के समीप पत्रकार संघ कार्यालय पर नर सेवा नारायण सेवा के तहत सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया जाता है, जिसके क्रम में इस शनिवार को नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसाई आशीष कुमार सिंह के सहयोग से सर्वप्रथम कैलाश मंदिर स्थित हनुमान जी खिचड़ी का भोग लगाकर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया साथ ही दर्जनों जरुरतमंदों को कंबल व साल भी वितरण किया गया। वहीं खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने भी अपने हाथों से खिचड़ी वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पत्रकार संघ द्वारा नगर में नर सेवा नारायण सेवा के तहत इस तरह का पुनित कार्य जो किया जा रहा है निश्चित तौर पर जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। किसी गरीब जरूरतमंद को भरपेट भोजन कराना इससे बड़ा कोई कार्य नहीं है। आशीष कुमार सिंह ने कहा कि, नगर में इस तरह का कार्य निरंतर चलता रहे उन्होंने नगर के लोगों से अपील किया कि, इस कार्य में आप लोग भी अपना अपना सहयोग करें ताकि यह भविष्य में भी निरंतर चलता रहे।  इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मनोज चौबे, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, अनुपम तिवारी, सुशील पाण्डेय, रामनरेश चौधरी, विनित शर्मा, कृपाशंकर पाण्डेय, विकास सिंह छोटकू, मोना सर, घनश्याम चौधरी अमर शर्मा, विकास दूबे, गोलू सोनकर आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *