पर्यावरण क्लब की स्थापना कर पर्यावरण संरक्षण पर दिया जाएगा बल: डीएम

Share

भदोही। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर भदोही में “पर्यावरण हमारी आवश्यकता या मजबूरी” शीर्षक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरांग राठी जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उद्यमी विशंभर दयाल ने डीएम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश भर के आए हुए पर्यावरण विदों से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या और समाधान पर विचारों को सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि अशोक कुमार गुप्ता द्वारा पर्यावरण के संबंध में जो भदोही में देश प्रदेश के पर्यावरण विदों को एकत्रित कर इस ज्वलंत मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए एकत्रित गया है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। अब हम सब मिलकर के एक पर्यावरण क्लब का स्थापना करेंगे। जिससे हमेशा ऑफलाइन और ऑनलाइन लोगों के विचारों और प्रस्तावों को सुना जा सकेगा। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अनादि काल से होता रहा है। आज विकास की आंधी में जिस तरीके से प्रकृति को नष्ट-भ्रष्ट किया जा रहा है यह काफी चिंता का विषय है। संगोष्ठी के बाद जिलाधिकारी ने प्रदेश भर से आए पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में संगीता शर्मा बदायूं, ममता गंगवार पीलीभीत, जगदंबा प्रसाद सोनभद्र, स्वाति दीपिका श्रीवास्तव मिर्जापुर, संध्या मौर्य वाराणसी, कमलेश कुमार पांडेय वाराणसी, संगीता गौर राजस्थान, यशोदा कोरी मध्य प्रदेश, अमृता गुप्ता, आलोक कुमार, दीपचंद ,विवेक कुमार, अशोक गुप्ता राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत रत्ना गुप्ता, उर्मिला देवी, दीपक बरनवाल, प्रभु नाथ शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद, अनुराधा यादव, डॉ.सौम्या मिश्रा, सुमन गुप्ता, राजेश पांडेय, मो.रुस्तम खां, अरशद खां, अतुल श्रीवास्तव इत्यादि को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर डीएम, सीडीओ एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद अनिल कुमार मिश्रा प्राचार्य डायट भदोही ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *