मशरूर अहमद
जानकारी के अनुसार पुखरायां नगर पालिका में चेयरमैन के कमरे से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते धुएं का गुबार निकलने लगा जिसे क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल पुलिस को आग लगने की जानकारी दी वहीं लोगों ने कार्यालय में आग को बुझाने का भी प्रयास शुरू कर दिया लेकिन कार्यालय परिसर में बने कमरे में लगे ताले की वजह से आग बुझाना मुश्किल साबित हो रहा था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने नगर पालिका अध्यक्ष को सूचित कर कार्यालय की चाबी लाने की बात कही लेकिन बढ़ती आग को देख दमकल कर्मियों ने कार्यालय का ताला तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और बिजली विभाग को सूचना देकर कार्यालय की बिजली को शट डाउन कराकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया ।
क्या बोले अधिकारी और कार्यालय कर्मी
वहीं आग की सूचना अपर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि और अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे तो अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया वहीं आग के चलते कार्यालय में लगे दो एसी फर्नीचर और कुछ जरूरी दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए कर्मचारियों ने बताया की बहुत दिनों से यहां शॉर्ट सर्किट की समस्या बनी हुई थी और कई बाद फोल्सीलिंग से धुंआ उठने लगा और चिंगारी निकलते हुए भी देखा गया लेकिन नगरपालिका के ईओ को कई बार इस समस्या से अवगत भी कराया गया है लेकिन किसी बड़े हादसे का अधिकारी इंतज़ार कर रहे वहीं आज इस आग ने सिर्फ कुछ दस्तावेज और समान को जलाकर खाक किया अगर कार्यालय में लोग मौजूद होते तो किसी की जान भी जा सकती थी वहीं अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया की सुबह के समय करीब 9 बजे उन्हें आग की सूचना दी गई थी लेकिन आग पहले ही लग चुकी थी मौके पर दमकल की गाड़ियां भेज कर आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग कार्यालय में पीबीसी पैनल की फोल सीलिंग की वजह से आग बढ़ गई और फर्नीचर सहित जरूरी सामान जल गया है।