अजीत विक्रम
गाजीपुर।थानां कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती सकलेनाबाद के निवासी संजय राजभर पुत्र जय मंगल राजभर उम्र करीब 40 वर्ष को उसी मुहल्ले के निवासी तेजू बिन्द पुत्र बजरंगी बिन्द के मध्य किसी पुरानी रंजिस को लेकर कल दिनाँक 18.10.23 को तेजू बिन्द के द्वारा पत्थर से संजय राजभर को बुरी तरह मारा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।दौराने इलाज आज दिनाँक 19.10.23 को संजय की मृत्यु हो गयी।मौके पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है ।