भदोही। जनपद भदोही पुलिस द्वारा सोमवार को एक वारंटी को गिरफतार कर जेल रवाना कर दिया गया। साथ ही 8 व्यक्तियों के विरुद्ध शांति भंग की अंदेशा में सीआरपीसी की धारा 151, 107 व 116 के तहत कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर थाना कोईरौना क्षेत्र अन्तर्गत उपनिरीक्षक जियालाल द्वारा धारा- 323, 504 व 379 भादवि से सम्बन्धित वारंटी राजेंद्र पुत्र स्व झींगुर बापदा निवासी कटरा बाजार थाना कोईरौना जनपद भदोही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष गीता राय द्वारा चंदापुर से 3 व उपनिरीक्षक राम अशीष द्वारा शेरपुर से 2 अभियुक्त का चालान सीआरपीसी की धारा 151, 107 व 116 में किया गया। थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत उपनिरीक्षक संतोष सिंह द्वारा कस्बा गोपीगंज से 1 अभियुक्त का चालान सीआरपीसी की धारा 151, 107 व 116 में किया गया। थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत उपनिरीक्षक रामनयन यादव द्वारा भगवास से 1 अभियुक्त का चालान सीआरपीसी की धारा 151, 107 व 116 में किया गया। थाना सुरियावां क्षेत्र अन्तर्गत उपनिरीक्षक धीरज यादव द्वारा कउआपुर से 1 अभियुक्त का चालान सीआरपीसी की धारा 151, 107 व 116 किया गया।