बड़हलगंज में डेंगू का कहर, स्वास्थ्य केंद्र में बदहाल व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी ने जताई कड़ी नाराज़गी

Share

बड़हलगंज (गोरखपुर)- नगर पंचायत बड़हलगंज और आस-पास के ग्रामसभाओं में डेंगू संक्रमण तेजी से फैलने के कारण लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के बीच सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही और अव्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने रविवार को स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम और व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सूरज जायसवाल ने दुर्गावती अस्पताल, लाइफ लाइन अस्पताल, स्पर्श अस्पताल समेत कई निजी अस्पतालों का दौरा कर डेंगू से पीड़ित मरीजों की हालत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि “सरकार और स्वास्थ्य विभाग को तत्काल प्रभाव से सक्रिय होकर डेंगू पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।”

नेताओं ने उप स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज का भी निरीक्षण किया, जहां की हालत देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “यहां आम लोगों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक कि वार्ड रूम तक पर ताला लगा हुआ था। यह जनता के साथ सरासर धोखा है।”

उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “दवा छिड़काव और फॉगिंग के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है। पूरा काम कोरी फाइलों और आंकड़ों तक सीमित है, ज़मीनी स्तर पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है।”

इस मौके पर अमरजीत यादव (विधानसभा अध्यक्ष), जिला उपाध्यक्ष रवि यादव, मिर्जा कादिर बेग, राम दरस विद्यार्थी, मुन्ना शाही, दुर्गेश यादव (जिला पंचायत सदस्य), जितेंद्र पासवालन, विजय चौबे, अखिलेश मिश्रा, संजय मिश्रा, सन्नी जायसवाल, चक्रधारी सोनकर, सुधीर सोनकर, श्रीकांत यादव, उमेश यादव, रमाशंकर यादव, विकास उमर, कैलाश यादव, रमेश भाई, सराज अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *