बहराइच l पुलिस को 9 फरवरी को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही लूट के लाखो रुपये का माल भी बरामद कर लिया है। आपको बता दे कि 9 फरवरी 2024 को बहराइच के नानपारा थाना इलाके के रहने वाले अमित सोनी जब अपनी सराफे की दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा तब तभी कुछ लूटेरों ने उस पर चाकूओं से बुरी तरह प्रहार कर घायल कर दिया था और उससे लाखो रुपये के सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट ली थी और फरार हो गए थे इस मामले में ततकाल हरकत में आते हुए बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने पुलिस की 4 टीमें गठित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी जिसमे अब पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट का माल भी बरामद कर लिया है ।