रतन सिंह
पलवल। भारतीय जनता पार्टी की आज विधिवत रूप से भाजपा कार्यालय ‘कमल भवन’ भाजपा जिला अध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया ने नई कार्यकारणी कि घोषणा की है। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकारणी में जिले से राजीव कत्याल, अजय डागर एवम महेंद्र भड़ाना को फिर जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया जबकि राकेश चौहान, राजेश भाटी सरपंच एवम रविंद्र सहरावत सरपंच को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नई नियुक्ति की। जिला महामंत्री के दायित्व पर वीरपाल दिक्षित को दोहराया जबकि सतीश बैंसला संगठन में नए महामंत्री बने।
जिला सचिव में सुनील ठेकेदार, संजय राणा रिपीट हुए जबकि मुनेश शर्मा, प्रीति राठौड़, पवन पुनिया एवम रामेश्वर प्रसाद नए जिला सचिव रहे। कोषाध्यक्ष विजय सिंगला, जिला कार्यालय प्रभारी योगेश नौहवार दोबारा दायित्व पर चयनित हुए जबकि जिला आई टी प्रमुख हेमदत पाठक को बनाया गया।
जिला अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और भरोसा जताया की प्रत्येक पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता आने वाले लोकसभा एवम विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
उन्होंने बताया की केंद्र में एवम प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। फरीदाबाद लोकसभा की सीट जीतकर फिर से मोदी की झोली में डालेंगे और पलवल जिले में फिर से तीनो विधानसभाओं पर कमल खिलेगा।