वाराणसी 5 फरवरी मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल जी के साथ हुई बैठक। बैठक में बिजली बचत और हर घर , हर उद्योग में सोलर लगवाने के अभियान को गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया । मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल जी ने सभी से हर घर में सोलर लगवाने और सोलर एनर्जी से बिजली बनाने के अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया गया। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत द्वारा चलाए जा रहे हर घर सोलर अभियान पर संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर उद्यमियों को बधाई दी । राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती काशी प्रांत ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी तथा आदरणीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे काशी के हर घर में सोलर लगवाने और बिजली बचाने के अभियान को सभी उद्यमी गति देंगे। सरकार की मंशा है की प्रत्येक काशीवासी बिजली की बचत करे और सभी घरों में सोलर पैनल लगाए जाय, संगठन से जुड़े सभी उद्यमी अपने घर से लेकर अपने इंडस्ट्रीज में सोलर लगवाएंगे और सभी लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए जागरुक भी करेंगे। सोलर अपनाओ बिजली बचाओ के कॉन्सेप्ट को आगे ले जाना है। सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है जिसका लाभ प्रत्येक काशीवासियो को उठाना चाहिए। कार्यक्रम के पूर्व में राजेश सिंह ने सर्वेश श्रीवास्तव के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल जी को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत व सम्मानित किया।