हरदोई राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राजकुमार सिंह द्वारा दिनाँक 22, 23 व 24 जनवरी 2024 को एन0आई0एक्ट0 की धारा-138 हेतु होने वाली विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिकारियों को विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु दिशा -निर्देश दिए गए। जिससे विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।उक्त बैठक में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत हेमेन्द्र कुमार सिंह,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाल बहादुर गोंड, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामगोपाल यादव, रश्मि चंद, सिविल जज जूनियर डिवीजन नेगी चौधरी उपस्थित रहे।