गढ़मुक्तेश्वर।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर यादव एड़वोकेट ने गढ़ नगर निवासी श्रीनिवास सिंह एड़वोकेट को अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू भाटी एड़वोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर यादव ने गढ़ के अधिवक्ता श्रीनिवास सिंह एड़वोकेट को अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने श्रीनिवास सिंह एड़वोकेट का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है। इस मौके पर श्रीनिवास सिंह ने कहा कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सोना सिंह, नगराध्य्क्ष उसमान चौधरी, बार सचिव महताब चौधरी, मोहनलाल भट्टे वाले, जगवीर चौहान, मनीष सागर, अमित फोटो, मिलिन एड़वोकेट, नवनीत एड़वोकेट, बिजेन्द्र प्रधान, रिंकू आदि मौजूद रहे।