भदोही। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह व भाजपा नेता डॉ.अजय शुक्ला के अध्यक्षता में विकासखंड डीघ के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिकाधिक संख्या में बूथ से संबंधित मतदाता, विद्यालय के बच्चे, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व समूह की महिलाएं आदि हितधारक उपस्थित रहें।
इस अवसर पर सीडीओ ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता अपनी मनपसंद के जनप्रतिनिधि को चुनकर लोकतंत्र को सशक्त व मजबूत बना सकते हैं। मताधिकार आपका बहुमूल्य अधिकार है इसका सभी लोग अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा सामान निर्वाचन में इस मतदान केंद्र पर मात्र 33.01 प्रतिशत ही मत पड़े थे। जो गलती आपने पिछले निर्वाचन में किया था। इस बार शत प्रतिशत मतदान करके उसे सुधार करें और सभी के लिए एक नजीर कायम करें। मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि वोट डालने जाना है सशक्त लोकतंत्र बनाना है। भाजपा नेता डॉ.अजय शुक्ला ने उपस्थित लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाते हुए जागरूक किया कि हम सभी मतदाता अपने मताधिकारी के लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से सही प्रत्याशी को चुनकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को सशक्त बनाएंगे। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मतदान अवश्य करें। इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी डीघ दिलीप कुमार सहित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।