आंवला। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आंवला क्षेत्र के गांव फुलासी मे सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप पहुंचे। कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने संगठन की ओर से सांसद का स्वागत किया। साथ ही सांसद से प्रदेश के शिक्षामित्रों को स्थायी करते हुए उनकी समस्या का समाधान कराये जाने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने भी सरकार से शिक्षामित्रो को नियमित किये जाने की मांग की है। वही कार्यक्रम मे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दी गई। सांसद ने समस्त ग्राम वासियों को आश्वस्त किया गया अब किसी भी समस्या के समाधान के लिए कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। देश व प्रदेश भर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से क्षेत्र के अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मझगवां, ग्राम प्रधान नन्हेपाल, सचिव सरिता दयाल, रामकिशोर महिपाल सिंह, विजेंद्र सिंह आदि अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।।