सीएचसी चौंड में डॉक्टरों की तैनाती की मांग उठाई

Share

नई टिहरी(आरएनएस)। उत्तराखंड किसान सभा टिहरी ने प्रतापनगर के सीएचसी चौंड में पदों के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती की मांग की है। सीएचसी की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार न होने पर उन्होंने आंदोलन की बात कही है। शुक्रवार को किसान सभा टिहरी के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा के नेतृत्व में किसान सभा के लोगों ने सीएमओ डॉ. मनु जैन को पत्र सौंपकर सीएचसी में चिकित्सकों की तैनाती की मांग की है। कहा कि सीएचसी चौंड में पदों के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती न होने का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सीएचसी में डाक्टरों के कारण मरीजों को इलाज के लिये अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। बताया सीएचसी चौंड में चिकित्सकों और सुविधाओं के अभाव के चलते अस्पताल कर्मियों द्वारा हाल ही में एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल बौराड़ी के लिये रेफर किया, लेकिन गर्भवती महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। कहा सीएचसी में मानकों के अनुरुप चिकित्सकों की तैनाती होती है, तो गर्भवती महिला की जान बचाई जा सकती थी। कहा जिला अस्पताल बौराड़ी सहित अन्य सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सकों की कमी बनी है, जिसका खामियजा लोगों को उठाना पड़ा रहा है। सीएचसी चौंड में मानकों के अनुरुप जल्द चिकित्सकों की तैनाती नहीं होती है,तो किसान सभा क्षेत्रीय जनता के साथ आंदोलन के लिये बाध्य होगी। मांग करने वालों में किसान सभा अध्यक्ष कृपाल सिंह कैठत, सचिव सफर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *