ज्ञानपुर/ भदोही। हंडिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को पिछड़ा वर्ग वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा नेता एवं आयोजक मुनेश्वर गुप्ता के नेतृत्व में लगभग 500 वाहनों के साथ साहू, वैश्य समाज के लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता का लोगो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिला पंचयत सदस्य मुनेश्वर गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगों की एकजुटता से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। गोपीगंज के चेयरमेन जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह महासम्मेलन समाज के लोगों को एकजुट करने वाला रहा। जिसमें प्रयागराज और भदोही से भारी संख्या में वैश्य व पिछड़ा वर्ग समाज के लोग पहुंचे। 2024 चुनाव से पूर्व
कार्यक्रम सामाजिक लिहाज से काफी बेहतर रहा। कहा आने वाले लोकसभा के चुनाव में एक बार फिर पिछड़ा वर्ग के लोग भाजपा की सरकार बनाने के लिए कमर को कस लिया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुरियावां से पूर्व चेयरमैन नंदलाल गुप्ता के साथ ही भदोही, औराई, मोढ़, ज्ञानपुर समेत अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे।