मेहनौन, गोंडा। रविवार को विधान सभा क्षेत्र के कई गावों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए दो मार्गो के निर्माण का शिलाँन्यास विधायक विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। सड़को के शिलाँन्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात में इटियाथोक के पृथ्वीपाल ग्रन्ट के मजरा सालिकडीह सम्पर्क मार्ग का शिलाँन्यास हुआ। ये सड़क कई गाँव से जुड़ती है जिसके बन जाने से ग्रामीणों का आवागमन सुलभ होगा।
इसी कड़ी में सोमरही ग्राम पंचायत के मजरा तिवारी पुरवा सम्पर्क मार्ग निर्माण का शिलाँन्यास किया गया। इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा की हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता में है। मेहनौन विधान सभा प्रदेश की माडल विधान सभा बनाने के लक्ष्य पर है। सड़को के शिलाँन्यास कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में ग्रामवासी अथवा निर्माण विभाग के जेई, धानेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि सहित जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।