अपर ज़िला जज निवेदिता अस्थाना ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Share

भदोही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अपर जिला जज निवेदिता अस्थाना गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार के कार्यालय व अभिलेखों को देखा अपर जिला जज ने प्रत्येक बैरक में जाकर एक-एक बंदी से उसके स्वास्थ्य, इलाज, दवा, पेयजल, नाश्ता, भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता व पर्यावरण पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। साथ ही बंदियों के लिए उपलब्ध शौचालयों व जेल की नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता व इलाज पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि कारागार के चिकित्सालय में बीमार बंदियों को बेहतर इलाज की आवश्यकता हो तो उक्त के संबंध में अविलंब आवश्यक कार्यवाही किया करे। महिला बैरक में पहुंचकर उन्होंने महिला बंदियों की समस्याओं की सुनवाई की। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों के परिजनों से बातचीत करवाने हेतु व्यवस्था की जाए। ठंड से बचाव हेतु उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान श्री संदीप दुबे असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *