अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

Share

सोनभद्र। शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र के सभागार में अधोहस्ताक्षरी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम०डी०ए०) के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक एवं अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डा०  अश्वनी कुमार ने बताया कि, कृमि मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष दो चरणों में आयोजित की जाती है। इस वर्ष दूसरा चरण 01 फरवरी 2024 को मनाया जाना है तथा 05 फरवरी को कार्यक्रम का माप-अप दिवस का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में ब्लाक घोरावल को छोड़कर अन्य समस्त ब्लाकों में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के लगभग 863742 बच्चों को समस्त स्कूलों एवं आगंनवाड़ी केन्द्रों पर कृमि मुक्ति हेतु एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग की मदद ली जायेगी। अभियान की सफलता के लिए समस्त ब्लाक में अध्यापक, ए०एन०एम०, आशा एवं आगंनवाड़ी कार्यकत्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि, एम०डी०ए० जनपद के केवल घोरवल ब्लाक में मनाया जाना है, जिसके अन्तर्गत ब्लाक घोरावल में 02 वर्ष से उपर के समस्त आबादी को 10 फरवरी से 28 फरवरी तक आशाओं के माध्यम से घर-घर जाकर डी०सी० एवं एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा० आर०जी० यादव बताया कि, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 01 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों को एवं स्कूल न जाने वाले किशोर, किशोरियों, आगंनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से दवा खिलाई जायेगी तथा शिक्षकों के द्वारा 06 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर किशोरियों को दवा खिलाई जायेगी। उन्होने बताया कि, पेट में किड़े होने के कारण बच्चों एवं किशोर किशोरियों में कुपोषण होने का खतरा रहता है जिससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध हो जाता है एवं वे एनिमिया के शिकार हो जाते है। 01 से 02 वर्ष तक के बच्चों को 200 मी०ली0 ग्रा० यानि आधी गोली व 02 से 19 वर्ष तक के बच्चों को 400 मी०ली० ग्रा० की पूरी गोली खिलाई जानी है। छोटे बच्चों को गाली पीस कर दी जानी है जबकि बड़े बच्चों को चबाकर खानी है। जो बच्चें किसी कारणवश 01 फरवरी 2024 को कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर किसी कारणवश गोली खाने से वंचित रह जायेंगे उन्हे 05 फरवरी 2024 माप-अप दिवस आयोजित कर एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला परियोजना अधिकारी-आई०सी०डी०एस०, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा, जिला मलेरिया अधिकारी, पंचायती राज . प्रतिनिधि, समस्त ब्लाक स्तरीय अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, डी०वी०डी० कन्सलटेन्ट, समस्त बी०सी०पी०एम० तथा यूनिसेफ, डब्ल्यू०एच०ओ० एवं यू०पी० टी०एस०यू० के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *