हरपालपुर,हरदोई।पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अरवल पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है।सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियो को जुआं खेलते समय दबोच लिया तथा मुकदमा दर्ज कर बिधिक कार्यवाई की।
पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अरवल पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैनसिंह गांव में छापा मारकर गांव निवासी
सुभाष पुत्र मुनेश्वर, कमलेश पुत्र गोपीनाथ, रतिपाल पुत्र मुनेश्वर, देवेंद्र प्रताप पुत्र मदनपाल सहित चार आरोपियो को 52 अदद ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि जुआं खेल रहे आरोपियो के कब्जे से ताश के पत्ते व नगदी बरामद करते हुए इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 495/23 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।