आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक एवं निष्पक्ष रूप से करेंः-जिलाधिकारी

Share

हरदोई,  कलेक्टेªट कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारियों की आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के सम्बन्ध में सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय, आईजीआरएस पोर्टल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण दोनो पक्षों को बुलाकर गुणवत्ता परक, मानक के अनुसार एवं निष्पक्ष रूप से करें और शिकायतों का समय से एवं गुणवत्ता परक निस्तारण न करने वाले बीडीओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
गांवों मंे निराश्रित पशुओं द्वारा छुट्टा घूमने एवं फसल बरबाद करने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में निराश्रित पशु घूम रहे है, बीडीओ उन पशुओं को जिला पंचायत राज एवं पशु विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर पकड़वायें और अगर उनके ब्लाक की ग्राम पंचायत की गौशाला में पशुओं को रखने की जगह नहीं है तो ऐसे पशुओं को दूसरे ब्लाक की गौशालाओं में संरक्षित करायें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिय कि अपने क्षेत्र के निराश्रित पशुओं को एक सप्ताह मे गौशालाओं में संरक्षित कराने के साथ गौशालाओं का निर्माण तेजी से करायें तथा गांव की भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण गांव में जाकर प्रधान एवं गणमान्य व्यक्तियों के सामने करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी एवं सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *