नीरज श्रीवास्तव
सीतापुर! आर्य समाज बिसवां इकाई के तत्वाधान में आर्य समाज के 200 वर्ष पूर्ण होने पर विशिष्ट एवं समाज के हित में कार्य करने वाले महान विभूतियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विशिष्ट सम्मान के तहत पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव एवं समाज सेवी होली राम यादव को सम्मानित किया गया।यजमान प्रधान रमापति रस्तोगी कार्यक्रम का समापन यज्ञ द्वारा कराया गया।पुरोहित की भूमिका चंद्र प्रकाश आर्य ने निभाई। सम्मान करने की परंपरा मे सीतापुर आर्य समाज के प्रधान चौधरी रणवीर सिंह,आर्य समाज बिसवां के मंत्री अजीत आर्य सहित 25 समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। आधुनिक अर्जुन खिताब से सम्मानित नेम प्रकाश आर्य ने अपनी धनुर्विद्या के कौशल से शब्द भेदी बाण,मन की गति से लक्ष्य का भेदन वाले व दो लक्ष्य को एक तीर से भेदन आदि का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम मे प्रधान रमापति रस्तोगी , मंत्री अजीत आर्य उपप्रधान,कुलदीप सिंह,त्रिलोकीनाथ रस्तोगी,कोषाध्यक्ष कैलाशपति रस्तोगी,अनिल श्रीवास्तव, सहमंत्री अनूप मेहरोत्रा,प्रचार मंत्री कवि आनंद खत्री,श्रीकांत मौर्य,राजकिशोर रस्तोगी,प्रमोद कपूर,कुसुम पुरी,सुनीता रस्तोगी,मीना श्रीवास्तव,सीमा रस्तोगी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।