उतरौला कस्बे के मुख्य चौराहे पर आए दिन लगता है जाम

Share

आलोक गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)/दबंगो की हठधर्मिता अथवा प्रशासन की निष्क्रियता के कारण स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा सहित पूरे बाजार में जगह-जगह पर आए थे दिन राहगीरों को घंटो जाम में फंसना पड़ता है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जाम लगने का मुख्य कारण पटरियों पर अतिक्रमण होना बताया जा रहा है। चाहे वह दुकानदार द्वारा पैसा लेकर अपने दुकान के आगे ठेला खड़ा करवाना हो या अप्रशिक्षित ई रिक्शा  चालकों द्वारा तीन या चार लाइनों में सड़कों पर ई रिक्शा का खड़ा होना हो।  जाम को हटवाने के लिए दर्जनों पुलिस के जवान मुखर्जी चौराहे पर मुस्तैद रहते है परंतु जाम की  समस्या को हल करने की दिशा में  कोई ठोस कदम  नही उठाया जा सका।
         क‌ई बार पालिका प्रशासन द्वारा चलाए ग‌ए अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को हटाया भी गया लेकिन बाद में फिर स्थितियां जस की तस बन ग‌ई।  स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों को इस मामले में गंभीरता के साथ लेकर इसका निराकरण कराना जरूरी है ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकें।  इस संबध में नगर पालिका परिषद के ई ओ राजमणि वर्मा का कहना है कि जल्द ही मुनादी कराकर पुलिस का सहयोग लेकर अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा जिससे नगर अतिक्रमण मुक्त हो।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *