ऐतिहासिक अम्बर नीम मैदान में महतो याहिया अंसारी ने किया ध्वजारोहण

Share

भदोही। नगर के ऐतेहासिक अम्बर नीम मैदान में यौमे जम्हूरियत काफी जोश व खरोश के साथ मनाया गया। जिसमें मेहमाने खुसूसी के तौर पर मौजूद  रहे महतो याहिया अंसारी ने परचम कुशाई करते हुए यौमे जम्हूरियत की एहमियत और उसकी मुख्तसर तारीख पर रोशनी डाली। उन्होंने यौमे जम्हूरियत की सभी को मुबारकबाद दी। महतो यहिया  अंसारी ने कहा कि हिन्दुस्तान का आईन दुनिया के तमाम मुल्कों के आईन में सब से बेहतर है। जहां हर शहरी को बराबर के हुकूक हासिल हैं। मालूमात की कमी की वजह से आईन की इफादियत और उस के असर से अवाम महरूम हैं। हर शहरी का यह फर्ज है कि वह यौमे जमहूरिया के मौके पर यह अहद करे कि हम हिन्दुस्तानी जमहूिरयत के कवानीन का तहफ्फुज करेंगे और इस पर अमल करेंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि वार्ड के सभासद अनस अंसारी ने मुल्क को आजादी दिलाने के लिए अपने जान को कुर्बान कर देने वाले सभी शहीदों को याद करते हुए उनको खिराज-ए-अकीदत पेश की। श्री अंसारी ने मुल्क के आईन के बारे में लोगों को बताया और उस पर रौशनी डालते हुए कहा कि 15 जनवरी 1950 को मुल्क का आईन लागू हुआ। हमारे मुल्क के आईन में सभी को बराबर हुकूक मिला है।
इस मौके पर पूर्व सभासद अफजल अंसारी, जहांगीर अहमद, डॉ. अफजल अंसारी, डॉ. अजमल अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, गुलाम मोइनुद्दीन हबीबी मन्नू, मुश्ताक़ अंसारी, जब्बू भाई, तौसीफ राइन, परवेज मंसूरी, शहज़ाद अंसारी, लतीफ अंसारी, फैसल सिद्दीकी, सलीम राइन, महताब अंसारी, जुनेद अंसारी, सुएब अंसारी, अशफ़ाक़ अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *