ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर पर कार्मिकों का डाटा फिट कराए जाने संबंधी हुई बैठक

Share

सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम साफ्टवेयर पर कार्मिकों के डाटा फीड कराये जाने सम्बन्धी बैठक की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, प्रपत्र-1 पर सूचना तैयार कर एन0आई0सी0 कार्यालय (कलेक्ट्रेट परिसर) को साफ्ट कापी में ई-मेल आई0डी0 नचेवदध्दपबण्पद पर तथा हार्ड कापी जिला विकास कार्यालय, सोनभद्र में उपलब्ध कराये जाने तथा उक्त पोर्टल हेतु लागिन करने हेतु विभागवार आई0डी0 व पासवर्ड प्राप्त करा दिया गया है, जिसके माध्यम से डाटा फीड कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि, रिपार्ट के अनुसार  कार्यालयों ने लागिन आई0डी0 व पासवर्ड प्राप्त कर लिया है, जिसमें से ज्यादातर कार्यालयों द्वारा डाटा फीड कर फ्रीज कर दिया है तथा अवशेष कार्यालयों ने अभी फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया है, उन विभागोें को निर्देशित किया जाता है कि डाटा फीडिंग कार्य में तेजी लाया तथा इस कार्य में शिथिलता नहीं बरती जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, उप निदेशक कृषि सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *