टड़ियावां हरदोई। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुरसंडा स्थित विद्याधर बाबा महाराज के अस्थान पर दिनांक 19 दिसंबर दीन मंगलवार से 07 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ है। कथव्यास एवं यज्ञ अध्यक्ष पंडित ईश्वेंद्र महाराज ने विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया। व्यवस्थापक आर एन सिंह (मोनू गुरसंडा) प्रधान ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 19 दिसंबर से हुआ है, कथा का समापन 25 दिसंबर को होगा, 25 दिसंबर को ही उनके द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान परीक्षित संतराम पाल एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।