कुख्यात अपराधी को 6 माह के लिए पुलिस ने किया जिला बदर

Share

डीके निगम
बुलंदशहर :- थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत लवकुश उर्फ लंबू पुत्र बबलू निवासी ग्राम शेखपुर गढ़वा थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर जिसके लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण क्षेत्र में गुंडागर्दी के बल पर अपराधिक एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त होने के संबंध में थाना खानपुर पर गंभीर प्रकृति के विभिन्न अपराध पंजीकृत हुए है।
विपक्षी के अपराधिक कृत्यो से जनता में भय आतंक व्याप्त है जिसके कारण क्षेत्र की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है तथा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध गवाही देने और रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत नहीं करता। उपरोक्त समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के पर्याप्त सबूतों के आधार पर जिलाधिकारी बुलंदशहर द्वारा लवकुश उर्फ लंबू को 6 माह के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया है जिलाधिकारी बुलंदशहर के आदेश के क्रम में दिनांक 06-02-2024 दिन मंगलवार को जिला बदर अपराधी लवकुश उर्फ लंबू उपरोक्त को नियमानुसार गांव में आदेश की प्रति मकान पर चस्पा कर मुनादी करा कर जिले की सीमा से निष्कासित किया गया तथा अभियुक्त निर्धारित अवधि के अंदर अगर जिले की सीमा में प्रवेश करता हैं तो इसके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *