कृष्णपाल गुर्जर द्वारा 228 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई

Share

रतन सिंह
पलवल। केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर द्वारा पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 228 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सामाजिक अधिकारिता शिविर भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत। दिव्यांग जनों हेतु निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण समारोह में  228 दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज दिव्यांगों को प्यार से सहयोग करने की जरूरत है । आज के समय में देश के हर क्षेत्र में दिव्यांगजन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में सब की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह प्यार से इनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पहले दिव्यांगजनों को हाथ से चलने वाली साइकिल प्रदान की जाती थी लेकिन आज की आधुनिक तकनीक के चलते दिव्यांगजनों का जीवन सरल व सुगम हो सके इसके लिए बैटरी से चलने वाली साइकिल व सुरक्षा के लिए हेलमेट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल को पलवल में ही रिपेयर करने के लिए एक वर्कशॉप खोल दी गई है ताकि हमारे किसी भी विकलांग भाइयों को कोई किसी भी तरह की परेशानी ना हो निश्चित तौर पर उनके जीवन में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि पैरा ओलंपिक से लेकर खेलों के दूसरी प्रतियोगिताओं में भी दिव्यांगजन अपना झंडा गाड़ रहे हैं। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांगजन स्कूल जा सकते हैं कॉलेज जा सकते हैं बाजार जा सकते हैं किसी भी प्रकार का अपना बिजनेस कर सकते हैं इन लोगों को किसी के ऊपर आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं है वह खुद किसी भी प्रकार का कार्य कर सकते हैं। भारत सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए और भी दूसरी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस मौके पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, पलवल नगर परिषद अध्यक्ष डॉ, यशपाल, जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती आरती रावत, नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन श्रीमती इंद्रेश सौरोत, ब्लॉक समिति अध्यक्ष भगत सिंह घुघेरा, वरिष्ट भाजपा नेता हरेन्द्रपाल राणा, योगेंद्र सेहरावत, नगर परिषद सीईओ जितेन्द्र कुमार, एलिमिको से मृनाल कुमार ,सुमित तिवारी जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के  सेक्रेटरी वाजिद अली सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *