केएनपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ ‘संस्कृति उत्सव-2023’

Share

भदोही। उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अंतर्गत ‘संस्कृति उत्सव-2023’ का शनिवार को ज्ञानपुर में स्थित केएनपीजी कॉलेज के रामलीला मंच पर आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जनपद के ग्राम पंचायत, विकासखंड, तहसील व जनपद स्तर सहित गायन के 24 व वादन के 9 सहित कुल 33 कलाकारों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के जनपदस्तरीय समिति में नामित नोडल व संस्कार भारती इकाई भदोही के महामंत्री हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, प्राचार्य प्रतिनिधि डॉ.अवधेश कुमार आर्य, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का सुचारु क्रियान्वयन करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती भदोही इकाई की अध्यक्षा प्रतिमा शर्मा, उपाध्यक्ष अरविंद भट्टाचार्य द्वारा किया गया।जनपद स्तरीय समिति के संयुक्त मूल्यांकन के आधार पर गायन के विभिन्न विधाओं में टॉप 10 कलाकारों राजेश परदेसी, वशिष्ठ मिश्र, रामेश्वर राय, राम सुचित, रमेश भंवरा, प्रियंका बागी, विष्णु गायक, दीपक मस्ताना, लक्ष्मी रागनी घनश्याम सरगम शुक्ला एवं वादन के विभिन्न विधाओं में चार कलाकारों झगडू, राजेश कुमार, राम लखन मौर्या, विनोद कुमार का चयन किया गया है। जनपद से चयनित कुल 14 कलाकार 21 जनवरी को विंध्याचल मिर्जापुर में आयोजित मंडलस्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगे लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में चयनित होंगे। उत्तर प्रदेश संस्कृति पर्व, हमारी संस्कृति-हमारी पहचान संस्कृति उत्सव-2023’‌द्वारा जनपद के सभी विधाओं गायन ,वादन ,नृत्य आदि के नवोदित लोक कलाओं को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रदर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *