अलीगढ़/ नगर अतरौली के होनहार अंडर-19 उत्तर प्रदेश टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हितेश कुमार के कोच और पिता को नगर पालिका अतरौली ने सम्मानित किया
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेयर चॉइस क्रिकेट ग्राउंड पर क्षेत्र के युवा क्रिकेटर हितेश कुमार अंडर-19 यूपी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज के पिता श्री तूफान सिंह निवासी गांव जखेरा एवं कोच रिजवान खान को प्लेयर चॉइस क्रिकेट ग्राउंड पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र लोधी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप शर्मा मनोज चौहान डॉ कबीर खान ने संयुक्त रूप से शाल फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया हितेश कुमार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ट्रॉफी में केरल के वायनाड में 29 दिसंबर को केरल के खिलाफ खेलेंगे कोच रिजवान खान ने उनके शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद जाहिर की है।