चोपन। रविवार को नगर के विस्तारित क्षेत्र में विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चोपन और ओबरा के बीच खेला गया। वहीं टॉस जीतकर ओबरा की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। इससे पूर्व मुकाबले का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस प्रकार के खेल आयोजनों से खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। ओबरा ने बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 102 रनों का स्कोर खड़ा किया। वही जवाब में उतरी चोपन की टीम ने 11 ओवरों में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओबरा की तरफ से अक्षय ने चार छक्के के मद्दत से 30रन और 4 विकेट लिए जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर सभासद नागेन्द्र यादव, राधारमण पाण्डेय, राजू साहनी, अनीश अहमद, विनित शर्मा, अनिल यादव, राहुल जेकर, रूपेश पासवान, आकाश यादव , सन्दीप कुमार मौके पर मौजूद रहे। पूरे मैच का संचालन प्रमोद कुमार ने किया।