क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियन खिलाड़ियों को रूबी प्रसाद ने किया सम्मानित

Share

घोरावल। घोरावल तहसील के दक्षिण सीमावर्ती ग्राम रिजूल में स्वर्गीय अशोक कुमार त्रिपाठी मेमोरियल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार की शाम फाइनल मैच रिजूल एवं घोरावल के बीच खेला गया। टास जीत कर पहले बैटिंग करते हुए रिजूल की टीम द्वारा निर्धारित 8 ओवर में तीन विकेट पर 100 रन बनाए गए, रिजूल की तरफ से राहुल कुमार द्वारा 13 गेंद पर 37 रन बनाया गया जवाब में घोरावल स्पोर्टिंग की टीम आवश्यक 101 रन मात्र 6.3 ओवर में बनाकर चैंपियन हुई। घोरावल के तरफ से साहिल अंसारी द्वारा मात्र 23 गेद पर 67 रन बनाकर मैं जीत लिया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज साहिल अंसारी को घोषित किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद रावर्टसगंज की अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने विजेता टीम घोरावल स्पोर्टिंग को विजेता ट्रॉफी और ₹11000 नगद पुरस्कार प्रदान किया, जबकि उप विजेता रिजूल को उप विजेता ट्राफी तथा 7100 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद रावर्टसगंज अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों की खेल भावना  को महत्वपूर्ण ठहराया ।उन्होंने कहा कि, जहां विजेता टीम को बधाई है वही उप विजेता तथा अन्य टीमें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति संकल्पित हो। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील चौबे , सुरेश प्रसाद चौबे, विवेक कुमार, शिवम सिंह, अमित चौबे, ब्रिज किशोर चौबे, रवि शंकर, दीनबंधु बैसवार उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *