खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का विकास खण्ड मनिहारी में हुआ आयोजन

Share

अजीत विक्रम
गाजीपुर । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड मनिहारी का आयोजन दिनांक 17 एवं 18 दिसम्बर को ग्रामसभा हरौली(कल्याणपुर) के खेल मैदान  में सम्पन्न हुआ ।  जिसका उद्घाटन  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि केशव यादव एवम कोटेदार हंसराज यादव द्वारा फीता काट कर किया गया। खेल का संचालन अखिलेश यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, सादात द्वारा किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल एवं कबड्डी के विजयी खिलाडियो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगित तीन वर्गाे में आयोजित हुई – सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग । बालक सबजूनियर वर्ग में 100 मी. दौड़ में गोविंद कश्यप – प्रथम, सब जूनियर 800 मी० में प्रिंस यादवदृ प्रथम, जूनियर वर्ग 100 मी० मे अतुल पासवान – प्रथम, जूनियर वर्ग 200 मी. में सुनील राजभर प्रथम, 400 मी० में अतुल राजभर प्रथम एवम 1500 मी० में गोविंद कश्यप प्रथम रहे। सीनियर 1500 मी. में वकील राम प्रथम रहे।बालिका वर्ग में सब जूनियर – 100 मी० दौड़ में शिवांगी पाल प्रथम, मानसी यादव द्वितीय तथा प्रीति पाल तृतीय। कबड्डी सब जूनियर वर्ग में ग्रामसभा कल्याणपुर की टीम बालक वर्ग में प्रथम तथा ग्रामसभा जादूटाडा की टीम द्वितीय रही। कबड्डी जूनियर वर्ग में ग्राम मौधिया की टीम प्रथम तथा कल्याणपुर की टीम द्वितीय रही। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में ग्राम खतिबपुर को टीम प्रथम तथा ग्राम हरौली की टीम द्वितीय रही। गोला फेंक सीनियर बालक बर्ग में पियूष यादव प्रथम रहे। गोला फेंक जूनियर बालक बर्ग में अतुल पासवान प्रथम रहे। गोला फेंक सब जूनियर वर्ग में गोविंद कश्यप प्रथम रहे। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओं में भी बच्चो को प्रथम, द्वितीय के तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम   देवसरन यादव,  शिकुमार चौहान, श्री शिवाकांत तिवारी, रामबली राम केशव राम आदि का विशेष सहयोग रहा। खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान  केशव यादव , चंद्रकांत यादव बीओ पीआरडी करंडा एवम कोटेदार  हंसराज यादव द्वारा किया गया।  अखिलेश यादव क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *