कमलेश यादव
गाजीपुर।जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत परसपुर आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर शनिवार को 11:00 तक ताला लटका मिला। पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कभी कोई आता नहीं है वहां पर नियुक्त सीएचओ पारुल तिवारी के बारे में पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि वह कभी यहां दिखती नहीं है। प्राथमिक उपचार के इलाज की दवा देने के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि जब वह यहां आती ही नहीं है तो दवा वितरित करना तो दूर की बात है।
बता दें कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक 8000 की आबादी पर एक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बना है।जिससे कि ग्रामीण महिलाओं, बच्चों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। लेकिन यहां तो सब खाना पूर्ती है।जब इसकी जानकारी जखनिया एमओआईसी डॉ योगेंद्र यादव से मांगी गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक प्रत्येक सीएचओ की अपने सेंटर पर ही होती है। अगर ऐसा नहीं पाया गया तो संबंधित सीएचओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।