गढ़मुक्तेश्वर
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने जानकारी देते हुए बताया चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल व्यवस्था में गिरफ्तार किए गए जिनके कब्जे से लूट की घटना से संबंधित 2200/- रुपये नकदी, अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस व एक स्प्लेंडर बाइक बरामद। पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम 1- विक्की पुत्र मलखान निवासी मोहल्ला चटाई वाला कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ व 2 आजाद पुत्र दिलीप निवासी मोहल्ला चटाई वाला कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ बताया है तथा गिरफ्तार बदमाशों के 02 अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो करीब 5 दिन पूर्व थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना में वांछित थे।
गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।