चेयरमैन नरगिस द्वारा नगर के चट्टी चौराहों पर जलवाए जा रहे अलाव

Share

भदोही। नगर पालिका परिषद भदोही चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा प्रतिदिन नगर में अलाव की व्यवस्था की जा रही है। खासतौर से हर चट्टी चौराहों पर शाम के समय नगर पालिका के वाहन द्वारा लकड़ी गिराई जा रही है जिससे लोगो को काफी सहूलियत मिल रही है। वहीं चेयरमैन नरगिस अतहर ने नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि ठंड का मौसम देखते हुए खासतौर से नगर के हर चौराहों व रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से किया जाय ताकि राहगीरों, मुसाफिरों व मजदूरों को ठंड से बचाया जा सके। कहा इसमे कोताही बरदाश्त नही की जाएगी। ज्ञात हो कि ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा भदोही रेलवे स्टेशन परिषर में रैन बसेरा लगाया गया है जहां पर दूरदराज से आने वाले मुसाफिरों को ठहरने की मुक्कमल व्यवस्था की गई है। श्रीमती नरगिस अतहर ने कहा कि ठंड का मौसम जब तक रहेगा तब तक अलाव की व्यवस्था पूरी तरह से नगर में किया जाता रहेगा। वहीं अलाव की व्यवस्था होने से रोजमर्रा के खाने कमाने वाले मजदूरों को काफी सहूलियत मिली है। कहा राहगीरों, मजदूरों व मुसाफिरों को ठंड महसूस नही होगी। वहीं नगर पालिका के ठेकेदार हारून खां ने चेयरमैन नरगिस अतहर के निर्देश के अनुसार रैन बसेरा को बेहतरीन ढंग से बनाया गया है। श्रीमती नरगिस अतहर द्वारा नगर में किये जा रहे कार्यों की चहुंओर सराहना हो रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *