चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखी पाली पुलिस

Share

पाली। बेख़ौफ़ चोरों ने रूपापुर चौकी से करीब 50 मीटर दूर पाली मार्ग पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। चोर यहां से डेढ़ किलो चांदी,10 ग्राम सोना व 20 हजार की नगदी चुरा ले गए हैं। सुबह दुकान खोलने पर दुकान मालिक को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पाली कस्बा के मोहल्ला बाजार निवासी दीपू रस्तोगी की दो मंजिल सर्राफा की दुकान रूपापुर में चौकी से चंद कदम दूर पाली मार्ग पर है। पड़ोस में ही परचून आदि की भी दुकाने है। रविवार की रात चोर पड़ोस की ही छेदालाल की परचून की दुकान के  पीछे से चढ़कर सर्राफा दुकान के ऊपर पहुंचे। जीने में लगे लोहे के गेट को तोड़ने का प्रयास किया। जिसने वह नाकाम हुए। फिर चोरों ने गेट के पास ही सेंध लगाकर दीवार काट दी और जीने से उतरकर अंदर दाखिल हो गए। कमरे की खिड़की तोड़कर चोर कमरे में पहुंचे। जहां चोरों ने अलमारी में रखी 1 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण, 10 ग्राम सोने के आभूषण व 20 हजार की नगदी चुरा ली। उसी कमरे में रखी लोहे की तिजोरी को भी चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन सफल नही हुए। चोर दुकान में लगे कैमरे तोड़कर डीवीआर भी साथ ले गए हैं। दीपू ने बताया चोर जीएसटी बिल व अन्य अभिलेख भी चुरा ले गए। बताया सुबह करीब 10 बजे दुकान खोली तो कमरे की खिड़की टूटी थी और सामान बिखरा पड़ा था। दीपू के अनुसार चोर नगदी समेत दो लाख की चोरी कर ले गए हैं। दीपू ने पुलिस को तहरीर देदी है। चौकी के पास चोरी की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद से दुकानदारों में भव्य व्याप्त है पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। रूपापुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *